नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय वायुसेना के 87वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को ‘ऐट होम’ कार्यक्रम में शमिल हुए और वायुसेना के मार्शल दिवंगत के सम्मान में एक स्मारक जारी किया। मोदी ने इनोवेशन आधारित ‘सेल्फ रिलायंस’ प्रदर्शनी भी देखी।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘इस साल हम भारतीय वायुसेना के अर्जन सिंह डीएफसी (प्रतिष्ठित फ्लाइंग क्रॉस) का जन्म शताब्दी वर्ष मना रहे हैं। हमारे राष्ट्र के लिए उनकी अनुकरणीय सेवा के सम्मान में एक डाक टिकट जारी किया गया। आने वाले वर्षों में उनका साहस हमारे राष्ट्र के लोगों को प्रेरित करता रहे।’
‘ऐट होम’ कार्यक्रम वायुसेना दिवस समारोह के हिस्से के रूप में मनाया गया। उन्होंने आयोजन की तस्वीरें साझा कीं जिनमें से एक में वह प्रदर्शनी में शामिल होने वाले वायुसेना कर्मियों को प्रमाण पत्र देते नजर आ रहे हैं।