पूर्व CM रमन का कांग्रेस पर हमला, कहा- हार की डर से बैलेट पर कराया निकाय चुनाव

रायपुर- नगरीय निकाय चुनाव के नतीजों के पहले बैलेट से चुनाव कराने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कांग्रेस पर हमला बोला । उन्होंने दो टूक कहा है कि अपने कर्मों से लोकसभा चुनाव हारने वाली कांग्रेस पार्टी को निकाय चुनाव में भी हार का डर सता रहा था, लिहाजा जिस ईवीएम से विधानसभा चुनाव जीतकर कांग्रेस सत्ता में पहुंची, उस पर ही भरोसा ना कर बैलेट के जरिए चुनाव कराया गया। रमन ने आशंका जताई है कि बैलेट के जरिए मतदान कराने के पीछे कांग्रेस की मंशा ठीक नही है । उनका मानना है कि नतीजों में काला-पीला करने के साथ गिनती में गड़बड़ी की जा सकती है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने राज्य की जनता से एक वोट का अधिकार छिना है। महापौर चुनने का अधिकार छिन लिया गया। कांग्रेस को सत्ता में काबिज जनता ने किया था। उन्हें शक्ति प्रजातंत्र ने दी थी। इन शक्तियों का सही उपयोग कराकर चुनाव तो कराना चाहिए था।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 2800 से ज्यादा पार्षद पद के लिए चुनाव हो रहे हैं। इनमें से अधिकांश सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवार जीत दर्ज करेंगे। उन्होंने दावा किया है कि अधिकांश निकायों में बीजेपी के महापौर बनेंगे। डाक्टर रमन सिंह ने कहा कि जरूरत पड़ने की स्थिति में निर्दलिय पार्षदों का समर्थन लिया जाएगा।