रायपुर | बीजेपी के वरीष्ठ नेता व पूर्व सांसद बंशीलाल महतो का हैदराबाद से कोरबा लाने के दौरान एयर एंबुलेंस में ही निधन हो गया । आज हैदराबाद में डाक्टरों ने उनकी सेहत बेहद खराब बताते हुए, उन्हें वापस घर ले जाने को कह दिया था । बताया जाता है कि हैदराबाद से सीधे एयर एंबुलेंस के जरिये उन्हें बिलासपुर से चकरभाठा एयरपोर्ट पर उतारा जाना था, उसके बाद उन्हें कोरबा के निजी अस्पताल में भर्ती कराना था । लेकिन एयरपोर्ट पर लैंड करने से पहले ही बंशीलाल महतो ने दम तोड़ दिया ।
कोरबा के पूर्व सांसद बंशीलाल महतो का तबीयत पिछले कुछ दिनों से खराब थी, उनके बेहतर उपचार के लिए परिजनों द्वारा हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनका उपचार वरिष्ठ चिकित्सकों की देखरेख में चल रहा था ।
बता दें कि बंशीलाल महतो 2014 में कोरबा लोकसभा सीट से चुनाव जीत था | उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज नेता चरणदास महंत को हराया था | पार्टी में उनकी छवि काफी मजबूत रही है और उन्हें मजबूत जनाधार वाला नेता माना जाता है।
कोरबा के पूर्व सांसद डॉ. बंशीलाल महतो के निधन पर पूर्व सांसद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गहरा दुःख प्रकट किया है | उन्होंने स्वर्गीय डॉ. महतो के परिवारजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है |