निर्भया केस: बलात्कारी दरिंदे की एक और चाल… कहा- सीजोफ्रेनिया है, मां को भी नहीं पहचान पा रहा.. इलाज कराएं मेरा

दिल्ली। निर्भया केस के दरिंदे फांसी को टालने के लिए चाल पर चाल चले जा रहे हैं। सारे जगह से बचने के दरवाजे बंद होने के बाद भी कोई ना कोई हथकंडा अपनाने से बाज नहीं आ रहे हैं। अब ताजा हथकंडा आरोपी विनय ने अपनाया है। अपने वकील के माध्यम से पटियाला हाउस कोर्ट में एक नई याचिका डाली है जिसमें उसने कहा है कि वह मानसिक रूप से बीमार है और उसे उच्च स्तरीय चिकित्सा की जरूरत है।

पटियाला हाउस कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई शनिवार दोपहर 12 बजे होगी। एपी सिंह ने अर्जी में कहा है कि विनय को सिर में हल्की नहीं बल्कि गंभीर चोटें आई हैं और उसके दाहिने हाथ में भी फ्रैक्चर है। इसके साथ ही वह मानसिक रूप से बीमार है। और उसे सीजोफ्रेनिया हो गया है और इसलिए उसे इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन बिहेवियर एंड अलायड साइंसेज(इहबास) अस्पताल रेफर किया जाए।

इस दौरान निर्भया के वकील ने दोषी की मानसिक बीमारी और सिर की चोट के उपचार संबंधी याचिका का विरोध किया और कहा कि यह विचार योग्य नहीं है। वहीं विनय के वकील एपी सिंह ने बताया कि वह अपनी मां सहित अन्य लोगों को नहीं पहचान पा रहा है।