निकाय चुनाव की तैयारियों का आईजी आनंद छाबड़ा ने लिया जायजा

गरियाबंद । रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक डॉ.आनंद छाबड़ा ने नगरीय निकाय चुनाव को लेकर आज गरियाबंद में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की और तैयारियों का जायजा लिया। आईजी ने चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता का पालन कराने पर जोर देते हुए सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्थ करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक एमआर आहिरे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर, एसडीओपी संजय ध्रुव, टीकाराम कंवर,आशीष कुंजाम एवं थाना प्रभारी राजीम फिंगेश्वर छुरा गरियाबंद, आरआई उमेश राय उपस्थित रहे।
आईजी आनंद छाबड़ा ने मतदान केंद्रावार फ़ोर्स डिप्लायमेंट की जानकारी ली। प्रत्येक मतदान केंद्र में लगने वाले बल और मतदान केंद्रो में लगने वाली व्यवस्थाओं के बारे में जाना और समुचित इंतज़ाम के निर्देश दिए और पेट्रोलिंग लगातार चलाते रहने की हिदायत दी। इतना ही नही कंट्रोल रूम को अलर्ट रखकर प्रत्येक जानकारी अधिकारियों तक पहुंचाने की बात कही। प्रत्येक नगरीय निकाय क्षेत्र में एक राजपत्रित अधिकारी को नोडल बनाकर 1 सप्ताह पूर्व से ही सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखने निर्देशित किया। स्ट्रांग रूम में सशस्त्र बल लगाकर जवाबदेही निर्धारित किया गया।