रायपुर। तबलीगी जमात की करतूत का केस छत्तीसगढ़ भी पहुंच गया है। यहां से एक कोरोना पॉजिटिव केस सामाने आया है। पीड़ित युवक का संबंध तबलीगी जमात से था। उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उसे एम्स अस्पातल में भर्ती कराया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक यह युवक नागपुर के पास स्थित कामठी से लौटा था. उसे कोरबा में कटघोरा की पुरानी बस्ती में आइसोलेट किया गया था। जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे वहां से निकाल कर एम्स ले जाया जा रहा है। बता दें कि जमात के करीब 30 लोगों को आइसोलेटेड किया गया था. करीब 29 जमातियों को अभी भी आइसोलेटेड किया गया है.
कोरोना पॉजिटिव 16 साल का युवक है जो कि महाराष्ट्र से कोरबा जिला के कटघोरा में मस्जिद में आकर ठहरा हुआ था। महाराष्ट्र से जमात के 30 लोग आकर कटघोरा में ठहरे हुए थे। ये सभी कटघोरा के 2 मस्जिदों में 16 और 14 कि संख्या में ठहरे हुए थे। जब इसकी जानकारी प्रशासन को मिली तो जिला कलेक्टर किरण कौशल ने तत्काल लोगों को मस्जिद में ही कवारेंटाइन कर दिया था।
वही निज़ामुद्दीन के तब्लीगी से आने वाले 20 मुस्लिमो को SECL गेवरा के होस्टल में कवारेंटाइन कराया गया था। डॉक्टरों की टीम लगातार इन पर नज़र बनाये हुए थी। तभी कटघोरा के मस्जिम में कवारेंटाइन एक 16 साल के युवक की तबियत खराब होने पर उसका सैंपल जांच के लिए रायपुर एम्स भेजा गया, जहा उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट हो गई है। इस पूरे प्रकरण में राहत वाली बात यह रही कि जिला प्रशासन की मुस्तैदी से महाराष्ट्र से कोरबा आये सभी संदिग्धों को समय पर मस्जिद में ही कवारेंटाइन कर लिया गया। ये कटघोरा क्षेत्र में बाहर नही निकल सके। फिलहाल डॉक्टरों और जिला प्रशासन की टीम युवक की ट्रेवल हिस्ट्री खंगाल रही है।