जो देश की सुरक्षा से खेला, उसे जेल भेजो..अगर आप का कोई नेता शामिल है तो उसे डबल सजा दो..केजरीवाल

दिल्ली हिंसा को लेकर राजनीति हर कोई कर ररा है। भले ही वो यह कह कर कर रहा हो कि इसमें राजनीति नहीं होनी चाहिए। लेकिन आज शाम अरविंद केजरीवाल ने जैसा बयान दिया, उसे देने के लिए राजनीतिक पार्टियों के मुखियों में गट्स होना चाहिए। एक सवाल के जवाब में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जिसने भी हिंसा फैलाई या हिंसा कराई उसे उठा कर जेल में डालो। अगर बीजेपी वालों ने कराया तो उसे, कांग्रेस ने कराया तो उसे भी। अगर आम आदमी पार्टी का कोई नेता है तो उसे डबल सजा दो। देश की सुरक्षा से खेलने वाले वालों को छोड़ा नहीं जाना चाहिए।

बता दें कि बुधवार से एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें एक बिल्डिंग से दंगाई पेट्रोल पंप और पत्थर लोगों पर बरसा रहे हैं। यह भवन आम आदमी पार्टी का पार्षद तौसिक हुुसैन का है। टीवी चैनलों पर दिखाया गया कि इस छत पर भारी मात्रा में पत्थर, ईंट के टुकड़े, गुलेल, पेट्रोल पंप और एसिड के पाउच मिले। इस बिल्डिंग से ही आसपास के घरों को जलाया गया। पेट्रोल पंप को फूंका गया। दुकानों को जलाया गया। इस विडियो के सामने आने के बाद आम आदमी पार्टी जबरदस्त तरिके से बैकफुट पर थी। लेकिन शाम होते होते मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सामने आए और दो टुक कह दिया- जिसने भी किया, उस सबको जेल भेजो। पूछो मत जेल भेजो।

मेरा अपना मानना है कि देश की सुरक्षा को लेकर या फिर इस तरह के दंगे होते हैं, उसे लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए। बीजेपी का हो, कांग्रेस का हो या फिर आप के लोग हैं, सबको उठा कर जेल भेजो। इसमें पूछा नहीं जाना चाहिए। सख्त से सख्त सजा देनी चाहिए।

आप की सरकार ने कई घोषणा की

दंगा में सब कुछ गंवा चुके लोगों की राहत के लिए दिल्ली की आप सरकार ने कई घोषणा की है। दंगा में मारे गए लोगों को 10 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की गई है। घायलों का सरकारी के साथ साथ निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज की घोषणा की गई। दुकान, घर या मवेशी जले हैं तो उसके लिए भी मुआवजा है। राजस्व विभाग की स्पेशल कैंप लगा कर दुकानों के लाइसेंस बनाने की घोषणा की