रायपुर: राजधानी के कारोबारियों द्वारा करोड़ों की कर चोरी की जानकारी के बाद आयकर विभाग की टीम ने बुधवार को राजधानी रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर के कई बड़े कारोबारियों के घर पर दबिश दी है। जानकारी अनुसार जिन कारोबारियों के ठिकानों पर कार्रवाई की गई है, उनमें स्टील और सरिया के बड़े कारोबारी शामिल हैं। कहा जा रहा है कि आयकर की टीम कर चोरी को लेकर बड़ा खुलासा कर सकती है। फिलहाल आईटी की टीम कारोबारियों के दस्तावेजों की जांच कर रही है। साथ ही बताया यह भी जा रहा है कि आयकर विभाग की कार्रवाई दो से तीन दिन तक चल सकती है।
सूत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी के नामी पंकज इस्पात, सागर टीएमटी पर इनकम टैक्स का छापा पड़ा है। पंकज इस्पात और सागर टीएमटी के मालिक के कई घर और दफ्तरों सहित उनके डीलरो के यहां पर भी आईटी टीम की कार्रवाई चल रही है। वहीं, उरला इलाके में ही अलंकार फेलोराइज में टीम ने दबिश दी है। इन कारोबारियों के ठिकानों के अलावा राजधानी के अग्रसेन चौक स्थित केडिया स्टील, चौबे कॉलोनी स्थित राधेमणि कुंज के अश्वनी अग्रवाल, नगर निगम कालोनी अग्रसेन चौक स्थित तिरूपति स्टील सहित कई अन्य कारोबारी के ठिकानों पर छापेमारी चल रही है।
बताया जा रहा है कि लगभग 150 की संख्या में आईटी के अधिकारियों ने करीब 100 पुलिस जवानो के साथ मिलकर राजधानी समेत दुर्ग और कलकता में भी करीब 30 ठिकानों पर छापेमारी की है। जांच टीम में जबलपुर, इंदौर, भोपाल के अधिकारी शामिल हैं। जिन कारोबारियों के ठिकानों पर कार्रवाई हुई है, उनके खिलाफ सालों से टैक्स चोरी की शिकायत मिल रही थी। इसके बाद इनकम टैक्स विभाग ने ये कार्रवाई की है ।