कोरोना से लड़ रही टीम से कोई उलझे, परेशानी खड़ी करे तो गोली मार दो… राष्ट्रपति ने दिया आदेश.. जानिए किस देश में हुआ ऐसा

फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुर्तेते ने बड़ा आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि अगर कोरोना वायरस से निपटने के लिए फील्ड में उतरी टीम के साथ कोई भी परेशानी खड़ी करे, हिंसक प्रदर्शन करे तो उसे गोली मार दो। बता दें कि मेट्रो मनीला में लोगों के बीच भोजन बांटने के दौरान लेफ्ट प्रदर्शनकारी अनियंत्रित हो गए। इसके बाद दुतेर्ते ने यह आदेश दिया।

1 अप्रैल को देर रात दुतेर्ते ने कहा कि पुलिस और सेना को मैंने आदेश दिया है कि अगर कोई भी परेशानी पैदा करता है और उनका जीवन खतरे में डालता है तो उन्हें गोली मार दो। उन्होंने कहा- सरकार के आदेशों का पालन करने और शासन व्यवस्था बनाए रखने की जरूरत है। किसी को भी स्वास्थ्य कर्मचारियों और डॉक्टरों को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने बुधवार को कहा कि कुछ दिनों के भीतर ही दुनियाभर में संक्रमण के मामले बढ़कर 10 लाख तक हो जाएंगे और मौतों का आंकड़ा 50 हजार पहुंच जाएगा। डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रेस गेब्रेयेसियुस ने कहा कि कुछ महीने पहले तक दुनिया में ज्यादातर लोग कोरोनावायरस से अनजान थे। वायरस ने दुनिया के हर हिस्से को प्रभावित किया है और संक्रमण के मामले किसी भी दिन दस लाख लाख तक पहुंच सकता है। वायरस के शुरू हुए चार महीने हो गए। पिछले पांच महीनों से संक्रमण के मामले हर देश में तेजी से बढ़े हैं। पिछले हफ्ते की तुलना में मृतकों की संख्या दोगुनी हो गई है।