रायपुर : कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश सरकार अलर्ट है । 15 मार्च 2020 से प्रदेश में कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा रोज शाम को बुलेटिन जारी किया जा रहा है। इसे विभाग की वेबसाइट cghealth.nic.in पर प्रतिदिन देखा जा सकता है । इसके अलावा सरकार ने कोरोना को लेकर हेल्पलाइन नंबर 104 जारी किया है । हेल्पलाइन नंबर 104 पर 24 घंटे जानकारी ली जा सकती है। कार्यालयीन समय पर राज्य सर्विलांस इकाई के हेल्पलाइन फोन नंबर 07712235091 पर फोन कर जानकारी ली जा सकती है। इसके अलावा ईमेल आईडी cgepidemic@gmail.com पर ईमेल कर भी कोरोना वायरस के संबंध में अपडेट लिया जा सकता है । ऐहतियातन कदम उठाते हुए सरकार ने ऐसे सभी सार्वजनिक स्थलों को बंद करने का आदेश जारी किया है, जहां बड़ी संख्या में लोग एक साथ इकट्ठा होते हैं और संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। जिन सार्वजनिक स्थलों का सरकार ने बंद किया है उनमें स्कूल, कॉलेज, जिम, स्वीमिंग पूल, मल्टी प्लेक्स व सिनेमा घरों को बंद कर दिया है।