नई दिल्ली। कोरोना वायरस चीन में कहर बरपाने लग है। इस खतरनाक वायरस की चपेट में बुरी तरह घिरे वुहान शहर में लोग अब चलते चलते सड़कों पर मरने लगे हैं। हालत यह है कि जगह जगह लोगों की लाशें मिल रही हैं। आधिकारिक रुप से इस बीमारी से अब तक ढाई सौ लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है, लेकिन असल आंकड़ा इससे कहीं अधिक हो सकता है। सरकार ने वायरस पर काबू पाने के लिए वुहान शहर को देश के सभी दूसरों हिस्सों से काट दिया है। घरों में केैद लोग घर में ही मरने लगे हैं। इसे देख लोग भी बेकाबू होने लगे हैं।
इस विडियो में देखिए कैसे एक व्यक्ति खड़े खड़े ही होश खोकर गिर जाता है। तुरंत ही आसपास के लोग उसके पास पहुंचते हैं। डॉक्टर की टीम भी पहुंचती है, लेकिन बाद में यह व्यक्ति दम तोड़ देता है। ऐसे ही विडियो जगह जगह से सामने आ रहे है।
वुहान शहर की सड़कों पर साइकल चलाता सवार भी अचानक से गिर गया। जब तक मेडिकल टीम वहां पहुंची, वह व्यक्ति मर चुका था। स्थानीय लोगों के मुताबिक साइकल सवार व्यक्ति की मौत भी कोरोना वायरस से हुई है। इसी तरह कई और लोगों की मौत हो चुकी है।
चीन में कई जगहों से ऐसे सीसीटीवी विडियो सामने आए हैं जिसमें काम करता व्यक्ति अचानक होश खोकर नीचे गिर रहा है। सड़क, मॉल, लिफ्ट, ट्रेन, बाजार, अस्पताल, ऑफिस हर जगह पर कोरोना वायरस की चपेट में आकर लोग गिर रहे हैं। इनमें से कई की जान जा रही है।
दुआ की जरुरत है
अपनी तरक्की और इरादों से दुनिया भर में नाम का लोहा मनवा चुके चीन को अभी बस दुआओं का ही सहारा है। इस वायरस का तोड़ ढूंढने में डॉक्टर कम से एक महीने का वक्त मांग रहे हैं। तब तक लोगों के पास कोई सहारा नहीं सिवाय इसके कि वो इस वायरस से बचने की जो जतना कर सकते हैं करें या फिर इसकी चपेट में आकर अपनी आखिरी सांस लें।
महामारी के पीछे चीन की सनक तो नहीं ?
इस महामारी के पीछे दो ध्योरी को लोग जिम्मेदार मान रहे हैं। एक थ्योरी तो खुद चीन की तरफ से आई है। उसके मुताबिक चमगादर या फिर किसी जंगली जानवर की मांस खाने से कोरोना वायरस इनसानों तक पहुंचा है। चीन में जंगली जानवरों और प्रतिबंधित पशु पक्षियों का मांस खाया जाता है। यहां के स्थानीय बाजारों में चूहे, बिल्ली, कुत्ते, सांप, चमगादर समेत कई दूसरे कीड़े मकोड़ो बेचे और खरीदे जाते हैं। माना जा रहा है कि चमगादर के सूप पीने या फिर उसका अधपका मांस खाने से यह वायरस इनसान के शरीर में पहुंचा और धीरे धीरे इनसान के शरीर में रहने लायक बना लिया। इसके बाद यह इनसारों में भी तेजी से फैला ।
तो क्या जैविक हथियार तैयार कर रहा था चीन ?
लेकिन दूसरी थ्योरी बेहद खतरनाक बताई जा रही है। पश्चिमी देशों के रक्षा मामलों से जुड़े लोग इसके पीछे चीन की सनक को जिम्मेदार बता रहे हैं. उनके मुताबिक वुहान में जैविक हथियार बनाने का बहुत बड़ा लैब है। यहां कोरोना वायरस से जैविक हथियार तैयार करने का काम चल रहा था। किसी वजह से वायरस लैब से लीक कर इनसानों तक पहुंच गया। काफी समय तक चीन की सरकार इस बीमारे के फैलने और लोगों के संक्रमित होने की खबर को पूरी तरह से रोके रही। वुहान का इस संक्रमण के केंद्र में होना भी इस संदेह को पुख्ता करता है।
18 देशों में फैला, इंटरनेशन हेल्थ इमरजेंसी घोषित
चीन से शुरू हुआ कोरोना वायरस का संक्रमण दुनिया के कई देशों में फैल चुका है. कोरोना से चीन में अबतक 259 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कन्फर्म केस 12 हजार तक पहुंच गये हैं. कई देशों ने अपने नागरिकों को चीन न जाने की सलाह दी है, जबकि कुछ देशों ने चीन के लिए अपनी उड़ानें रद्द कर दी हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना को लेकर इंटरनेशनल हेल्थ इमरजेंसी की घोषणा कर दी है. जबकि शनिवार को चीन के वुहान से 324 भारतीयों को लेकर एयर इंडिया की फ्लाइट से दिल्ली लाया गया है.
चीन से शुरू होने वाले कोरोना दुनिया भर के 18 देशों में फैल चुका है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक चीन में अबतक 259 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि करीब 12 हजार कन्फर्म केस सामने आए हैं. चीन का वुहान शहर कोरोना का केंद्र बना हुआ है. यहां कोरोना से अब तक 204 लोगों की मौत हो चुकी है.