रायपुर। राजधानी रायपुर के एसपी आरिफ शेख को स्मार्ट पुलिसिंग के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिले अवार्ड की चमक पर चोरों ने पानी फेर दिया. उनकी उपलब्धि की चमक अभी ठीक से फैली भी नहीं थी कि चोरों ने राजधानी के वीवीआईपी इलाके में स्थित बेमेतरा कलेक्टर के घर पर हाथ साफ कर दिया. पूरे इत्मीनान से उसने घर की सारी कीमती चीजें, जिसकी कीमत करीब 6 लाख 72 हजार रुयपे बताई जा रही है, पार कर दी. यह घटना दीपावली की रात की है..। बताया जा रहा है कि चोरों ने रात 9 बजे के करीब ही घर साफ कर दिया।
जब जगमगा रही थी कलेक्टर बंगला, चोर घर कर रहा था साफ
शिखा राजपूत तिवारी वर्तमान में कलेक्टर बेमेतरा है. उन्होंने दिवाली के दिन 7 हजार से ज्यादा मिटटी के दिये जलाकर कलेक्ट्रेट को रोशन कर प्रदेश भर में बेमेतरा का नाम रोशन किया था. लेकिन उन्हें क्या पता था कि जिस वक्त वो हजारों दियों से कलेक्ट्रेट को रोशन कर रही थी, उसी वक्त रायपुर में उनके बंगले पर चोर अंधेरे का फायदा उठा कर हाथ साफ कर रहे थे. दरअसल शिखा राजपूत के पति भी उनके साथ बेमेतरा गए हुए थे. इसलिए शांतिनगर स्थित उनका बंगला सूना पड़ गया था. चोरी की जानकारी शिखा राजपूत तिवारी के पति राजीव लोचन तिवारी को दिवाली की रात फ़ोन पर मिली जिसके बाद वे सिविल लाइन थाना रायपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई।
क्या है पूरी घटना
राजीव लोचन तिवारी जो कि पेशे से वकील हैं, की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर में बताया गया है कि दिनांक 27.10.19 को सुबह करीबन 11.00 बजे अपने परिवार को लेकर दिवाली मनाने बेमेतरा गए थे. दिनेश चंद्राकर को मकान बंद कर ताला लगाकर मकान की चाबी अब्दुल कलाम को देने के लिए एवं रात मे सोने के लिए कहा था. अब्दुल कलाम शाम को करीबन 05.45 बजे शांति नगर घर आया और का गेट का ताला खोल कर मकान अंदर लगे ताले को खोलकर मकान के बैठक कमरा के अंदर एवं घर के बाहर का लाइट जलाया और घर के गेट एवं दरवाजा मे ताला बंद कर खाना खाने अपने घर चला गया.
करीब 09.30 बजे रात अब्दुल कलाम घर मे सोने के लिए आया आकर गेट का ताला खोलकर मकान मे लगे ताले को खोलने गया तो जाली का गेट अंदर से बंद था खोलने का प्रयास किया जो नही खुला, तब देखा तो गेट मे लगे ताला का कुण्डा टूटा हुआ था और उन बंद कमरो के लाइट जल रही थी जिसका चाबी अब्दुल कलाम के पास नही थी. शंका होने पर मुझे मोबाइल फोन से उक्त परिस्थिति की जानकारी दी जिसके बाद मै अपने मोबाइल फोन से किशोर भाई जो मेरे दोस्त है, उनको जानकारी लेने के लिए घर जाने के लिए कहा। किशोर भाई एवं अब्दुल कलाम घर जाकर मकान के पीछे दरवाजा जो खुला हुआ था मकान के अंदर जाकर देखे तो मकान के दो कमरे का ताला एवं बेडरूम मे रखी आलमारीयो का लाकर टूटा हुआ था एवं सामना बिखरा पडा था.
मुझे फोन से किशोर भाई घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही मैं बेमेतरा से रवाना होकर रात करीबन 11.15 बजे रायपुर अपने घर पहुंचा. घर पहुंचकर देखा दोनो बेडरूम मे रखी आलमारी एवं उसका लाकर टूटे हुए थे सभी कमरो का सामान अस्त व्यस्त एवं ज्वेलरी के खाली डिब्बे पडे हुए थे.
क्या-क्या सामान हुआ चोरी
1. सोने का मंगलसूत्र एवं कान के झूमके वजनी लगभग 10 तोले का,
2. पांच सोने की चैन वजनी करीबन 5 तोला,
3. सोने की लाकेट पाच नग वजनी करीबन 4 तोला,
4. सोने के सिक्के वजनी करीबन 10 तोला, किमती करीबन 06 लाख रू,
5. चांदी का 06 जोडी पायल, चांदी के कटोरी चम्मच प्लेट तथा 06 सिक्के जिसमे भगवान लक्ष्मी गणेश की मूर्ति बनी हुई वजनी करीबन 10 तोला किमती 40000 रू0,
6. नगदी रकम लगभग 20,000 रू,
7 बच्चो के केयर टेकर के अपेक्स बैंक का एटीएम कार्ड, एवं एक पुराना मोबाइल One plus कंपनी का जिसमे सिम नही लगी है, किमती करीबन 12,000 रु.
कंपनी का जिसमे सिम नही लगी है, किमती करीबन 12,000 रु.
जु6,72,000 रू.
इलाके में रहते है वीवीआई
पुलिस के लिए यह बड़ी ही नाकामी का विषय है कि जहां पर मंत्री, आईजी, डीजीपी सभी बड़े वीवीआईपी के बंगले हो, कुछ ही दूर में मुख्यमंत्री निवास भी है. ऐसे में शाम 9 बजे ही चोरों द्वारा एक अधिकारी के घर का ताला टूट जाए तो फिर आम आदमी की सुरक्षा की गारंटी कौन है लेगा??