रायपुर। मौसम विभाग के बदले तेवर ने लोगों को हैरत में डाल रखा है। पिछले कई महीनों से बेमौसम हो रही बारिश से लोग कन्फ्यूज हैं, इसे ठंड का महीना माने या फिर बारिश का। अब मौसम का यह मिजाज ने लोगों की हैरत के साथ साथ शताब्दी का रिकार्ड भी तोड़ने पर उतारु है। जी हां, अगर मौसम का ऐसा ही बदला बदला सा तेवर बना रहा तो यह 120 साल पुराने रिकार्ड तोड़ सकता है।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 120 साल पहले फरवरी महीने में 118 मिलीमीटर बारिश का रिकार्ड दर्ज है। अब तक फरवरी माह में 97 मिलिमीटर बारिश हो चुकी है। यानी रिकार्ड टूटने से 21 मिमी पीछे।
पूरे छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में काफी बारिश हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 24 घंटे में भी छत्तीसगढ़ के अधिकांश हिस्सों में बारिश की संभावना बनी हुई हैइसके साथ ही 29 फरवरी के आसपास भी बारिश की संभावना मौसम विभाग में जताई है इसलिए आज से इस बात की पूरी संभावना है कि फरवरी माह में सर्वाधिक बारिश का रिकॉर्ड नया बन सकता है इस साल