इंडिया टीवी (india tv) पर आने वाले रजत शर्मा (Rajat sharma) का शो आपकी अदालत (Aapki adalat) देश का जाना माना शो है। दशकों से रजत शर्मा ये शो करते चले आ रहे हैं और इसके दर्शकों की संख्या भी करोड़ों में है। लेकिन पिछले हफ्ते आए उनके शो को लेकर लोग भड़क गए हैं। लोगों ने इस शो का बहिष्कार(Boycott) करना शुरू कर दिया है। ट्विटर पर #BoycottAapkiAdalatShow का ट्रेंड टॉप पर चल रहा है। लोग रजत शर्मा को जम कर भला बुरा कह रहे हैं।
दरअसल लोगों की नाराजगी रजत शर्मा के उस सवाल को लेकर है जो उन्होंने बाबा और साधू संतों को लेकर किया । इस शो में आर्ट ऑफ लिविंग (Art of living) के प्रणेता श्री श्री रविशंकर (sri sri ravishankar) मेहमान बन कर आए थे। रजत शर्मा ने साधु संतों और बाबाओं द्वारा अरबों खरबों के बिजनेस करने को लेकर किया। इसके बाद उन्होंने रविशंकर महाराज से पूछा- बिजनेस करना बुरा नहीं, लेकिन बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो साधु बनते हैं, संत बनते हैं, लेकिन बिजनेस नहीं अनाचार करते हैं। बस यही वो सेगमेंट है जो हिंदू समाज के बड़े तबके को भड़का कर रख दिया है।
रजत शर्मा ने बाबा राम रहीम (Ram Rahim) और आशाराम (Asharam) का जिक्र करते हुए कहा कि इन पर बलात्कार जैसे आरोप लगे, लेकिन अपने लाखों समर्थकों के बल पर इन्होंने कानून को ही पलट देने की कोशिश की। श्री श्री रविशंकर ने जवाब देते हुए लोगों को ऐसे बाबाओं से दूर रहने की नसीहत दी और कहा ऐसे लोग ना तो संत हैं, ना साधु ना और कुछ। इन्हें दोगुनी सजा दी जानी चाहिए। ऐसे लोग नरक में जाएंगे।
देखिए, आपकी अदालत का वो हिस्सा जिसने लोगों को भड़का दिया है-
शो प्रसारित होने के बाद से ही लोगों ने इस शो का बहिष्कार करना शुरू कर दिया है। ट्विटर पर #BoycottAapkiAdalatShow हैशटैग से ट्रेंड चल रहा है। लोग इस शो को हिंदू विरोधी करार दे रहे हैं।
ट्विटर पर लोग सवाल कर रहे हैं कि आखिर रजत शर्मा और भारतीय मीडिया को हिंदू साधु संतों के ही दोष क्यों दिखाई दे रहे हैं। ईसाई और मुस्लिम धर्म गुरुओं की करतूत को दिखाने की हिम्मत क्यों नहीं हो रही है. लोग रविशंकार महाराज पर गुस्सा निकाल रहेहैं।