मुंबई। उद्धव सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए आरएसएस से संबद्ध नागपुर के एक शोध संस्थान को स्टांप शुल्क और पंजीकरण शुल्क में छूट को रद्द कर दिया है।
इसकी सूचना एक सरकारी अधिकारी ने दी। उन्होंने बताया कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार ने बुधवार को लिया था। उन्होंन बताया कि नागपुर के पुनरुत्थान शोध संस्थान की स्थापना राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की शाखा भारतीय शिक्षण मंडल ने की थी।
पूर्ववर्ती राज्य सरकार ने संस्थान को इस जमीन के सौदे के लिए स्टांप शुल्क और पंजीकरण शुल्क के भुगतान से छूट दी थी। लेकिन अब ठाकरे सरकार के इस फैसले के बाद संस्थान को अब स्टांप शुल्क का भुगतान करना होगा।