रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान सोमवार को किया गया। इसके साथ ही प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है । आचार संहिता लगते ही नगर निगम ने आचार संहिता के अंतर्गत कार्रवाई शुरु कर दी है। चुनाव तारीखों के ऐलान के साथ ही शहर से बैनर पोस्टर हटाए जा रहे हैं। चुनाव के लिए 30 नवंबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 6 दिसंबर है। 7 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 9 दिसंबर तक प्रत्याशी नाम वापस ले सकेंगे। उम्मीदवारों के चुनाव चिन्ह का आबंटन 9 दिसंबर को किया जाएगा। प्रदेश में 21 दिसंबर को मतदान होगा। 24 दिसंबर को मतगणना के बाद परिणाम आएंगे।
बता दें कि छत्त्तीसगढ़ में पहली बार प्रत्याशी ऑनलाइन आवेदन कर सकेगें, वहीं प्रत्याशियों के खर्चे पर भी नजर रखी जाएगी, व्यय संपरीक्षक प्रत्याशियों के चुनाव में खर्च की गई रकम का ब्योरा रखेगें। प्रदेश में चुनाव के लिए 5 हजार 406 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। प्रदेश के 10 नगर निगम और 38 नगरपालिका में चुनाव होगें। साथ ही प्रदेश की 103 नगर पंचायतों में भी वोट डाले जाएंगे।
मतदान सुबह आठ बजे से शाम 5 बजे तक होगा। कोंडागांव, नारायणपुर, सुकमा, बीजापुर में 7 से 3 बजे तक मतदान होगा। और यहां 25 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी। प्रदेश के रायपुर, बिलासपुर, अंबिकापुर, जगदलपुर, धमतरी, चिरमिरी, कोरबा, दुर्ग, रायगढ़, राजनांदगांव नगर निगम में वोट डाले जाएंगे। कुल मिलाकर प्रदेश के 151 निकायों में वोट डाले जाएंगे।