आईटी छापे से मचे हड़कंप के बीच मुख्यमंत्री ने ली आपात बैठक

रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार पड़ रहे आईटी छापा से मचे हड़कंप के बीच मुख्यमंत्री ने आज विधानसभा में मंंत्रियों की आपात बैठक ली। बैठक में मुख्य सचिव आरपी मंडल और डीजीपी डीएम अवस्थी भी मौजूद रहें। बैठक के बाद मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा लगातार जानकारी मिल रहे हैं कि शासकीय अधिकारियों के घर लगातार छापे पड़ रहे हैं। कल 8 बजे से लगातार कार्रवाई हो रही है। संघीय ढांचा होने के बावजूद 36 घंटे बीत गए, लेकिन ना राज्य सरकार को कोई जानकारी है और ना अभी तक प्रेस को कोई जानकारी दिया गया है। उन्होंने कहा कि सूचना यह मिल रही है कि महिला अधिकारी के घर ताला बंद होने के बावजूद भी दस्तक दिया गया है, तो मैं समझता हूं कि यह संघीय ढांचे के भावनाओं के बेहद विपरीत है । इसलिए पूरा मंत्रिमंडल अभी महामहिम से ज्ञापन देने के लिए अभी यहां से सीधा राजभवन रवाना हो रहे हैं। दूर से दिखाई दे रहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार की सीधी लड़ाई पुराने जो सरकार थी उसके भ्रष्टाचार के खिलाफ है उनके खिलाफ लगातार कार्रवाई किया जा रहा है। तीन चौथाई बहुमत से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी है केंद्र सरकार इस को पचा नहीं पा रही है और लगातार 14 महीने में जितने भी उपचुनाव हुए पंचायती राज के चुनाव में नगरी निकाय के चुनाव हुए उसमें लगातार कांग्रेस को सफलता मिल रही है।

इन कारणों से ऐसा लगता है कि केंद्र की सरकार के द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ गाड़ियों की जब्ती पर कहा कि आपको मालूम होगा कि महामहिम राष्ट्रपति का छत्तीसगढ़ प्रवास हो रहा है और तीन चार पांच बजे अलग अलग नंबर की गाड़ी या दूसरे स्टेट के नंबर की गाड़ी एक साथ इकट्ठे हो तो सुरक्षा की दृष्टि से राज्य की पुलिस को पूछताछ करने का अधिकार है।

आपको बता दें कि आज सीएम सचिवालय में पदस्थ उप सचिव सौम्या चौरसिया के निवास पर भी आईटी के अधिकारी पहुँचे। वहीं कल से कांग्रेस महापौर एजाज ढेबर, पूर्व मुख्य सचिव विवेक ढाँढ सहित कई अधिकारी और शराब कारोबारियों, ठेकेदारों के छापे की कार्रवाई चल रही है ।