रायपुर- छत्तीसगढ़ विधानसभा में सदन की कार्यवाही के दौरान बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर की कांग्रेस को विकलांग पार्टी कहे जाने वाली टिप्पणी पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जमकर भड़के। सदन के बाहर मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यजनक बात है। हमारी पार्टी को कोई विकलांग कहे, इससे ज्यादा आपत्तिजनक कुछ नहीं हो सकता। यह मानसिक दिवालियापन है। भूपेश बघेल ने कहा कि देश की आजादी की लड़ाई कांग्रेस पार्टी ने लड़ी। देश का निर्माण कांग्रेस पार्टी ने किया। देश का संविधान बनाने वाली कांग्रेस ही थी। महान लोग इस पार्टी के सदस्य रहे हैं और इस पार्टी के बारे में यदि अजय चंद्राकर विकलांग होने जैसी टिप्पणी करे, तो यह उचित नहीं है।
भूपेश बघेल ने कहा कि जोगी जी ने एक बार कहा था कि कांग्रेस मेरी मां है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के सेंट्रल हाल में कहा था कि बीजेपी उनकी मां के समान है। इसका मतलब यह है कि जो पार्टी है, वह मां की तरह होती है। मां को कोई गाली दे, इसे कैसे बर्दाश्त किया जा सकता है, जिस पार्टी की विचारधारा के साथ मैं पूरी जिंदगी संघर्ष करता रहा हूं। आज इस पर बैठा हूं, तो यह कांग्रेस पार्टी की बदौलत ही है। ऐसी टिप्पणी मैं बर्दाश्त नहीं कर सकता हूं।